जोहार पहुना फाउंडेशन

"सशक्त समुदाय, विकसित समाज"

जोहार पहुना फाउंडेशन ने 2016 से सामाजिक विकास संस्था के रूप में अपना कार्य शुरू कर दिया था l लेकिन अगस्त 2023 से पंजीकृत होकर व्यवस्थित और व्यापक कार्य के लिए आगे बढ़ रहा है l हमारी संस्था ने शुरुवात से ही उन सघन आदिवासी आबादी वाले क्षेत्रो में काम करना शुरू किया था l इस दौरान हमनें सामाजिक आर्थिक विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियाँ आयोजित किया है l

जिसमें बाल्यावस्था शिक्षा,एवं मूलभूत साक्षरता एवं विकास कार्यक्रम,ग्रामीण आजीविका एवं सशक्तिकरण,स्वास्थ्य,समुदाय के सहयोग से मुलभुत सुविधा का विकास, क्षमता निर्माण, परम्परागत खेती का संरक्षण एवं विकास, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण कार्यक्रम , एवं समस्त शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के समस्त क्षेत्रो में अपना योगदान शामिल है l कोरोना काल के बाद में हमारी टीम के वालंटियर्स साथियों के पास आगे जाने के लिए प्रशासन और समुदाय द्वारा प्रदान किये जाने वाले दान की समस्या आई, जिसमें हमें संगठित होने और संस्था को पंजीकृत करने के सुझाव मिले l अगस्त 2023 को जोहार पहुना फाउंडेशन (सेक्शन-8) संस्था के रूप पंजीकृत हुई है l हम लगातार अपने कार्यक्रम के अनुभवों और सीख के आधार पर पूरे मजबूती, गुणवत्ता ,कार्य संपादन के साथ सामाज को एक बेहतर दिशा में ले जाने हेतु आगे बढ़ रहे है l हमारी पूरी टीम अपने दायित्वों एवं सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए प्रतिबद्ध है l


Our Vision:

"Fostering skill development through quality education and training, our aim is to create inclusive and accessible opportunities for underprivileged individuals, while also fostering a connection with the environment."


Our Mission:

Preserve and promote traditional local culture and language. Develop skill-based dimensions through quality education and training, including special activities during childhood education and care, and enhancing the teaching-learning process within classrooms. Organize and train communities to achieve stability in rural livelihoods through micro-planning within the village with community support. Systematically manage and conserve water, forests, and land with community involvement. Promote traditional agriculture and cottage industries for tribal community development, value addition, and market enhancement.

Include individuals with diverse gender identities and those with special needs. Build materials and capacity to ensure safety and equality.

Empower women through livelihoods for self-sufficiency and train them to become leaders and trainers.